दशहरा और बारावफात को आपसी सौहार्द से मनाने की अपील
मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।विजयादशमी और बारावफात के त्यौहारों को लेकर थाना परिसर में आज सीएलजी बैठक का आयोजन सीआई सुरेश चोधरी की अध्यक्षता में किया गया । बैठक विजयादशमी एवं बारावफ़ात को शांति और सौहार्द से मनाने की अपील की गई । साथ ही विजयादशमी शोभायात्रा और बारावफात के जुलूस के मार्ग को लेकर भी चर्चा की गई । ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री शक्तिनारायण शर्मा , सरपंच प्रतिनिधि शिव चंद्रवाल , राजेन्द्र सिंह तंवर , अनिल टाँक , शोभा टाँक , वार्ड पंच इरशाद खान , विनोद घुसर व पूर्व वार्ड पंच नरेश सोनी,मुजफ्फर हुसैन,सईद हुसैन,हमीद सहित कई सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।