-->
दीपावली स्नेह मिलन पर पीडि़त को न्याय सुलभ कराने में समन्वित सहयोग का संकल्प

दीपावली स्नेह मिलन पर पीडि़त को न्याय सुलभ कराने में समन्वित सहयोग का संकल्प

 

शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी

अभिभाषक संस्था की ओर से सोमवार को न्यायालय परिसर स्थित बार रूम सभागार में दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया।


न्यायिक अधिकारियों एवं वकीलों ने परस्पर दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए पीडि़त पक्षकारों को न्याय सुलभ करवाने में समन्वित सहयोग का संकल्प व्यक्त किया। एडीजे सुनील ओझा ने ऐसे कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बार बेंच के बीच मधुर रिश्तों को बनाए रखने की जरूरत बताई। कार्यक्रम का संचालन युवा अधिवक्ता दीपक पारीक ने किया।


प्रेस प्रवक्ता राहुल पारीक ने सभी का तिलक लगाकर समारोह में स्वागत किया।  वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश राजेश मीणा ने अदालतों में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने और युवा वकीलों को कानूनी निर्णयों के प्रति अपडेट रहने की सलाह दी। न्यायिक मजिस्ट्रेट मोनिका मेडम ने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उसके महत्व पर चर्चा की। अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ ने स्वागत भाषण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोक चंद नौलखा, दुर्गा लाल राजौरा, कन्हैया लाल धाकड़, गोविंद सिंह हाडा, कमला प्रसाद पालीवाल, दिनेश व्यास, अनिल शर्मा, कैलाश सुवालका, चावंड सिंह, जिला परिषद सदस्य अधिवक्ता शिवराज कुमावत, नमन ओझा, अविनाश जीनगर ,संस्था के सचिव तेज प्रकाश पाठक, विजय पाराशर ,आशीष पालीवाल, प्रीति जैन, अपर लोक अभियोजक हितेश शर्मा अक्षय रेबारी भगवान मीणा पन्ना लाल खारोल अधिवक्ता सहित न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article