-->
भगवान श्री सत्यनारायण बान्दनवाडा की आयोजित विशाल भजन संध्या में विधायक व चेयरमैन का किया स्वागत अभिनंदन!

भगवान श्री सत्यनारायण बान्दनवाडा की आयोजित विशाल भजन संध्या में विधायक व चेयरमैन का किया स्वागत अभिनंदन!

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  बांदनवाड़ा में  भगवान सत्यनारायण जी की आयोजित विशाल भजन संध्या  मुख्य अतिथि मसूदा विधायक राकेश  पारीक, गुलाबपुरा नगर पालिका चेयरमैन सुमित  काल्या, पूर्व विधायक ब्रह्मदेव  कुमावत,युवा कांग्रेस नेता संग्राम सिंह  गुर्जर, मधुसूदन  पारीक सहित  जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में आयोजित हुई! भजन संध्या में   मेला कमेटी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया! भजन संध्या में विभिन्न कलाकारों ने शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी!  मसूदा विधायक  राकेश  पारीक ने अपने उद्बोधन में कहा कि  धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सामाजिक एकता व आपसी मेल मिलाप बढता है! अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में आये पालिका चेयरमैन सुमित काल्या के द्वारा गुलाबपुरा में करवाये जा रहे कार्यो की प्रसंशा की गई तथा विधायक ने सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी को धन्यवाद दिया! भजन संध्या में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article