भीलवाड़ा में आयोजित बोर्ड सृजनात्मक प्रतियोगिता में श्री गांधी विधालय के विधार्थियो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया!
बुधवार, 19 अक्टूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापनगर भीलवाड़ा में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सृजनात्मक प्रतियोगिता में निबंध में खुशी कलाल, प्रश्नोत्तरी में अमन शर्मा प्रथम स्थान एवं आशु भाषण में, चीनू वैष्णव व सेजल कंवर ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम व द्वितीय स्थान विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अजमेर में भाग लेंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा प्रथम स्थान पर 3000 रूपये व प्रशस्ति पत्र, द्वितीय स्थान पर 1500 रूपये और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय में विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस दौरान लाल साहब सिंह, मुकेश पुरी,अखिलेश त्रिपाठी, राकेश शर्मा, कविता दाधीच, देवपाल शर्मा आदि मौजूद थे!