-->
सर्व मेवाड़ा कलाल समाज ने आराध्य देव सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया!

सर्व मेवाड़ा कलाल समाज ने आराध्य देव सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया!

     गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) सर्व मेवाड़ा कलाल समाज ने  सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया! 
हैहय वंशीय राज राजेश्वर सर्व कलाल समाज के आराध्य देव सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान की भीलवाड़ा अजमेर टोंक परिक्षेत्र के गुलाबपुरा विजयनगर की संयुक्त तत्वाधान में बिजयनगर के मुख्य मार्गो से भव्य शोभायात्रा तेजा चौक गांधी उद्यान तक निकाली गई एवं समाज के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक  हगामी लाल मेवाड़ा आसींद, विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा कार्यक्रम की अध्यक्षता ताराचंद मेवाड़ा विजयनगर रामस्वरूप मेवाड़ा विजयनगर ,रामस्वरूप मेवाड़ा देवलिया कला,लक्ष्मी नारायण टांक की अध्यक्षता,भीलवाड़ा अजमेर टोंक परिक्षेत्र के अध्यक्ष रामस्वरूप मेवाडा गागेड़ा,मुख्य सचिव कजोड़मल सुवालका की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।इस दौरान
सर्व कलाल समाज विजयनगर अध्यक्ष नेमीचंद मेवाडा,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा संदीप मेवाडा, मोर्चा जिलाध्यक्ष अजमेर रितेश मेवाड़ा ,अजमेर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनीता मेवाड़ा नगर पालिका चेयरमैन विजयनगर व सांस्कृतिक प्रभारी वंदना मेवाड़ा हेमलता मेवाड़ा , कृष्णा टांक बाड़ी ,सरंक्षक बलवीर मेवाडा, भंवरलाल मेवाडा,उपाध्यक्ष जसराज मेवाडा भीलवाड़ा घीसालाल मेवाडा बान्दनवाडा, धीरज मालवीय,गजराज मेवाडा,रामराज मेवाडा धनोप,उत्सव लाल मेवाडा गागेड़ा,युवा मोर्चा भीलवाड़ा के उपाध्यक्ष सुनील मेवाडा,राजकुमार मेवाडा,कोषाध्यक्ष विजय मेवाडा मीडिया प्रभारी महेंद्र,प्रकाश,राधेश्याम मेवाडा सहित समाज के गणमान्यजन मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article