विहिप धर्माचार्य प्रांत टोली की बैठक भीलवाड़ा में संपन्न
भीलवाड़ा@मूलचन्द पेसवानी। चित्तौड़ प्रांत विश्व हिन्दू परिषद धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख की प्रांत टोली की बैठक रविवार को हरीसेवा उदासीन आश्रम सनातन मन्दिर में महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम महाराज के सानिध्य में हुई।
कार्यक्रम में राजस्थान क्षेत्र प्रमुख राधेश्याम गोतम व प्रांत प्रमुख प्रह्लाद भारती ने संतों महन्तो के साथ समाज व संघठन के कार्यकर्ताओं का जीवन्त सम्पर्क करने का आह्वान किया। राजस्थान के नाथद्वारा में समाज कण्टकों द्वारा नाथ सम्प्रदाय के मठ पर की गई तोड़फोड़ पर चिंता जाहिर करते हुए संघठन व समाज को उचित कार्यवाही करने के प्रस्ताव पारित किया।
बैठक को अखिल भारतीय संत समिति के उपाध्यक्ष महन्त रामदास बाबा ने संबोधित करते हुए कहा की वे प्रमुख संतो के साथ जल्दी ही नाथद्वारा का दौरा करेंगे। कार्यक्रम के अन्त में स्वामी मायाराम उदासी ने सभी कार्यकर्ताओं का शॉल पहना कर सम्मान किया।