-->
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभभाई पटेल को किया माल्यार्पण

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभभाई पटेल को किया माल्यार्पण

 


शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
भारत के लिए 31 अक्टूबर का दिन कई मायनों में अविस्मरणीय है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहादत के लिए एवं देश के प्रथम गृहमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती अक्टूबर माह का आखिरी दिन इतिहास में दर्ज है। राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने वाले दिवस पर वरिष्ठ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य संदीप जीनगर के नेतृत्व में इंदिरा गाँधी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल का पुण्य स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
नगर अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल ने कहा कि एक तरफ जहां लौह पुरुष माने जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इस देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए आजादी के बाद रियासतों में बंटी हुई आबादी को एकजुट किया वहीं दूसरी ओर आयरन लेडी के नाम से जानी जाने वाली इंदिरा गांधी ने अपने दूरदर्शी फैसलों से राष्ट्र की तरक्की का मार्ग प्रशस्त किया। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने कहा कि 17 वर्षों के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान उन्होंने बैंकों के राष्ट्रीयकरण, कोयला नीति में परिवर्तन, परिवार नियोजन जैसी कई नीतियों को देश के विकास का आधार बनाया। पड़ोसी मुल्क के हमले का जवाब उन्होंने पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांटकर दिया हमेशा से ही इंदिरा जी देश की सबसे मजबूत प्रधानमंत्री मानी जाती हैं। इस दौरान पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर, नगर अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, पूर्व पार्षद प्रभु सुगंधी, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष जयंत जीनगर, नगर महामंत्री सुनील मिश्रा, नगर मंत्री ओमप्रकाश सिंधी, वरिष्ट कांग्रेस नेता गोविंद राम बिरला, रमेश शर्मा, पारस जी चौधरी,वीरसेन जी ,पूर्व पार्षद शंकर खटीक,विजय टेलर, धनराज जीनगर , इशाक जी, लियाकत ,गफ्फार जी,आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article