-->
हैप्पी अवर्स स्कूल में बच्चों ने दीपावली उत्सव मनाया गया!

हैप्पी अवर्स स्कूल में बच्चों ने दीपावली उत्सव मनाया गया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  स्थानीय हैप्पी अवर्स स्कूल  में बुधवार को  दीपावली उत्सव मनाया गया! कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके हुआ! 
तत्पश्चात  निदेशक  दिनेश कुमार  छतवानी द्वारा अतिथियों स्वागत किया गया!  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार  राजकुमार पाटनी, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष  प्रदीप  राका , वरिष्ठ पत्रकार  टीकम  हेमनानी, पूर्व बार अभिभाषक  संघ अध्यक्ष  ललित धनोपिया अतिथि के रूप में मौजूद थे!  इस अवसर पर बच्चों ने सुंदर रंग बिरंगे दीपक मोमबत्तियां एवं ग्रीटिंग कार्ड बनाएं जिस की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका अतिथियों ने अवलोकन किया और बच्चों के सुंदर प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की व विद्यालय द्वारा एक विशेष सार्थक प्रयास भी किया गया इस अवसर पर रामपाल  कुम्हार द्वारा लकड़ी के चाक पर बच्चों को यह बताया गया कि किस तरह से  मिट्टी के दीपक बनाए जाते हैं! 
 इस प्रयास के माध्यम से यह समझाने का प्रयास बच्चों को किया गया और यह जनजागृति लाने का प्रयास किया गया कि हमें चाइनीस लाइटिंग की जगह मिट्टी के दीपक ज्यादा से ज्यादा दिवाली के अवसर पर खरीदने चाहिए और जलाने चाहिए
बच्चों एवं विद्यालय के स्टाफ ने भी सुंदर-सुंदर मिट्टी के दीपक खुद अपने हाथों से कुमार के चार्ट पर बनाने का सुंदर प्रयास किया और एक नया ज्ञानार्जन अर्जित किया और एक नई सीख ली कि भविष्य में और इस दिवाली पर सदैव में मिट्टी के दीपक ही काम में लेंगे
 इस अवसर पर  राजकुमार पाटनी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को मिट्टी के दीपक जलाने का महत्व समझाया और पर्यावरण की दृष्टि से भी इसका महत्व बताया, ललित  धनोपिया ने भी अपने उद्बोधन में सभी बच्चों को मिट्टी के दीपक अधिक से अधिक जलाने की और उनका उपयोग करने की सलाह दी !  निदेशक दिनेश कुमार छतवानी ने विद्यालय में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article