-->
दो दिवसीय दशहरे मेले में विराट कवि सम्मेलन में देर रात तक जमा रहे श्रोतागण! रावण सहित पुतलों का आज शाम होगा दहन!

दो दिवसीय दशहरे मेले में विराट कवि सम्मेलन में देर रात तक जमा रहे श्रोतागण! रावण सहित पुतलों का आज शाम होगा दहन!

    गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) नगर पालिका द्वारा दो दिवसीय दशहरे मेले का शुभारंभ विराट कवि सम्मेलन के साथ हुआ! आज शाम को अहंकारी रावण सहित पुतलों का दहन किया जायेगा! मंगलवार रात्रि को विराट कवि सम्मेलन का डॉ सुमन दुबे ने मां सरस्वती की वंदना कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया, युग कवि कुमार विश्वास व कवि पार्थ नवीन हास्य कॉमेडी सुनाकर दर्शकों को लोटपोट किया, कवि रणजीत राणा ने राय हास्य रचनाएं सुनाई, जावेद कुमार के बाद जानी बैरागी ने दर्शकों को खूब हंसाया और इस पर वंस मोर वंस मोर दर्शक एक बार और सुनना चाहते थे, देर रात तक श्रोतागण जमा रहे!  सम्मेलन की शुरूआत मां सरस्वती दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर स्वागत के दौर में पूर्व विधायक हगामी लाल  मेवाड़ा , रामलाल गुर्जर,विवेक धाकड़, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप लोढ़ा, सहित सभी कवियों का गुलदस्ता शिल्ड शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया! बुधवार आज शाम सवा सात बजे विशाल रावण सहित पुतलों का दहन एवं शानदार गगनचुम्बी रंगबिरंगी आतिशबाजी की जायेगी! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article