कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा का पालिका चेयरमैन काल्या ने होटल कुमावत में स्वागत किया!
शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) नेशनल हाईवे स्थित होटल कुमावत पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने स्वागत कर मुलाकात की! कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा जयपुर से भीलवाड़ा जाते हुए अल्प समय के लिए कुमावत होटल पर अल्प प्रवास के दौरान ठहरे थे।
नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा का स्वागत सत्कार किया गया, तथा गुलाबपुरा नगर पालिका में हो रहे विकास कार्यों पर चर्चा की गई । इस दौरान एडवोकेट रतनकुमार पाटनी, पार्षद राजेश बिलाला, जमना कुमावत, इत्यादि मौजूद थे! वही किसान कांग्रेस के हरिकिशन चौधरी, ठेकेदार रईस मोहम्मद सहित ने भी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा का स्वागत कर किसानों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।