-->
धूमधाम से मनाया जश्न-ए  -ईद मिलादुन्नबी

धूमधाम से मनाया जश्न-ए -ईद मिलादुन्नबी


बिजौलियां(जगदीश सिंह)।मुस्लिम समाज द्वारा जश्न-ए  -ईद मिलादुन्नबी  धूमधाम से  मनाया गया।छोटी व बड़ी मस्जिद पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई।साथ ही घरों पर भी अलम फहराए गए।ईद मिलादुन्नबी का  जुलूस नमाजे जौहर के बाद बड़ी मस्जिद से शुरू हो कर सदर बाजार ,ग्राम पंचायत चौक,सब्जीमंडी व पुलिस थाने के सामने से बूंदी रोड  होते हुए गोविंद सागर की तालाब की पाल पर पहुंचा ।जहां मंसूर अली बाबा की दरगाह पर चादर पेश कर देश की खुशहाली व अमन-चैन के लिऐ दुआ की गई। जुलूस में  मुस्लिम यूथ ऊपरमाल की तरफ से विभिन्न झाकियां बनाई गई।रात्रि को मदरसा शाह कलन्दरीया में तकरीर का प्रोग्राम भी रखा गय इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article