पालिका चेयरमैन के ऑफिस व घर पर शराब की बोतलें फेंकने के मामले को लेकर व्यापारीक एसोसिएशन ने एसडीएम को ज्ञापन दिया!
शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में गुरूवार रात्रि को चेयरमैन सुमित काल्या के ऑफिस व घर पर असामाजिक तत्वों द्वारा शराब की बोतलें फेंकने के मामले के विरोध में श्री किराना एवं जनरल मर्चेंट व्यापारिक एसोशिएशन ने एसडीएम विकास मोहन भाटी को ज्ञापन सोंपा । ज्ञापन में नगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने व असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की ताकि नगर में भय मुक्त वातावरण बना रहे। इस दौरान दौरान व्यापारीक एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी मौजूद थे!