-->
वैष्णव युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में भजन गायिका आशा वैष्णव का स्वागत अभिनंदन किया गया!

वैष्णव युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में भजन गायिका आशा वैष्णव का स्वागत अभिनंदन किया गया!

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व स्वतंत्रता सेनानी स्व. साधु सीताराम दास सेवा समिति बिजौलियां के अध्यक्ष उमाशंकर  वैष्णव के नेतृत्व में भजन गायिका आशा  वैष्णव व शंकर  वैष्णव (गुजरात) का विशाल दशहरा महोत्सव 2022 विशाल भजन संध्या पर मांडलगढ़ में आगमन  पर सर्किट हाउस में समाज बंधुओ के साथ शिष्टाचार भेंट की ! एवं समाज बंधुओ का आतिथ्य स्वीकार कर दुर्गेश  बैरागी (पटवारी ) के स्वनिवास पहुंचकर अल्पाहार लिया उसके पश्चात दुर्गेश  वैष्णव ने सपरिवार समाज बंधुओ के साथ भजन गायिका आशा  वैष्णव व शंकर  वैष्णव का साल ओढ़ाकर, तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया इस दौरान राजेश कुमार बैरागी (वैष्णव बैरागी युवा संघ तहसील अध्यक्ष बिजौलियां) वीरेन्द्र  वैष्णव , राकेश  वैष्णव, अशोक  वैष्णव, रेखा  वैष्णव (पार्षद मांडलगढ़) राजु  वैष्णव, मुकेश  वैष्णव खटवाड़ा, अशोक  वैष्णव हुडा, निर्मल  वैष्णव, लोकेश  वैष्णव बीगोद व मुकेश सेन सहित  मौजूद थे !

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article