वैष्णव युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में भजन गायिका आशा वैष्णव का स्वागत अभिनंदन किया गया!
गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व स्वतंत्रता सेनानी स्व. साधु सीताराम दास सेवा समिति बिजौलियां के अध्यक्ष उमाशंकर वैष्णव के नेतृत्व में भजन गायिका आशा वैष्णव व शंकर वैष्णव (गुजरात) का विशाल दशहरा महोत्सव 2022 विशाल भजन संध्या पर मांडलगढ़ में आगमन पर सर्किट हाउस में समाज बंधुओ के साथ शिष्टाचार भेंट की ! एवं समाज बंधुओ का आतिथ्य स्वीकार कर दुर्गेश बैरागी (पटवारी ) के स्वनिवास पहुंचकर अल्पाहार लिया उसके पश्चात दुर्गेश वैष्णव ने सपरिवार समाज बंधुओ के साथ भजन गायिका आशा वैष्णव व शंकर वैष्णव का साल ओढ़ाकर, तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया इस दौरान राजेश कुमार बैरागी (वैष्णव बैरागी युवा संघ तहसील अध्यक्ष बिजौलियां) वीरेन्द्र वैष्णव , राकेश वैष्णव, अशोक वैष्णव, रेखा वैष्णव (पार्षद मांडलगढ़) राजु वैष्णव, मुकेश वैष्णव खटवाड़ा, अशोक वैष्णव हुडा, निर्मल वैष्णव, लोकेश वैष्णव बीगोद व मुकेश सेन सहित मौजूद थे !