विवाहिता ने पीहर में पंखे से लटक कर की खुदकुशी
शनिवार, 29 अक्टूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।थाना क्षेत्र के राणाजी का गुढ़ा में अपने पीहर आई विवाहिता द्वारा शुक्रवार को खुदकुशी करने पर पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा।जानकारी के मुताबिक राणी देवी धाकड़ का ससुराल पुरोहितों का खेड़ा में था।पिछले 10 दिनों से वो अपने पीहर राणाजी का गुढा आई हुई थी।शुक्रवार को सभी परिजनों के साथ खेत पर थी।वहां से 3 बजे भाभी के साथ घर आ गई।भाभी के वापस खेत पर चले जाने के बाद राणी ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली।देर शाम परिजनों के घर आने पर राणी को पंखे से लटके हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस द्वारा शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया जहां शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा।फिलहाल खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया।