जिला स्तरीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में हुरडा ब्लॉक ने लहराया परचम!
शनिवार, 1 अक्टूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप नगर भीलवाड़ा में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 के समापन कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि - पूर्व विधायक मांडलगढ़ विवेक धाकड,अध्यक्ष - ए डी एम सीटी उत्तम सिंह शैखावत ,
विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ,सीडीईओ योगेश पारीक ,बंशीलाल कीर, जिला खेल अधिकारी - ओम गुर्जर,
कोच हेमेंद्र सिंह राणावत, प्राचार्य समी उल रहमान के आतिथ्य में मां वीणा वादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता प्रबंधको द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों का माला एवं मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत सम्मान किया।सीडीईओ पारीक ने सभी अतिथियों को स्वागत उद्बोधन देकर प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पेश करते हुए बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी ,बॉलीवाल, शूटिंग बॉल, खो-खो ,टेनिस बॉल क्रिकेट, हॉकी खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ जिनमे कबड्डी पुरुष वर्ग हुरडा ब्लाक, महिला वर्ग सुवाणा ब्लॉक, बॉलीवाल पुरुष वर्ग हुरडा ब्लाक, महिला वर्ग हुरडा ब्लाक, शूटिंग बॉल करेड़ा ब्लॉक, खो-खो महिला वर्ग सुवाणा ब्लॉक, टेनिस बॉल क्रिकेट पुरुष वर्ग करेड़ा ब्लॉक, महिला वर्ग हुरडा ब्लॉक, हॉकी पुरुष वर्ग में कोटड़ी ब्लॉक ,महिला वर्ग शाहपुरा ब्लॉक , विजेता रही।
हुरडा प्रधान राठौड़ ने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र मे जाति,, धर्म ,वर्ग विचारधारा से ऊपर खेल भावना के निमीत नए खेल संस्कृति की शुरुआत की है। मित्रता पूर्ण खेलों से ग्रामीणों में आपसी सामजस्यता और सद्भाव बढा हे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हुरडा ब्लॉक टीमो द्वारा क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाने के लिए आत्मीय रूप से बधाई देते हुए धन्यवाद पर आभार प्रकट किया।
मुख्य अतिथि धाकड ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं खेल मंत्री अशोक चांदना का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विजेता खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करते हुए राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भीलवाड़ा जिले का नाम रोशन करने का शुभ आशीष दिया। अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं निर्णायको को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया। प्रधान राठौड़ द्वारा ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में हुरडा ब्लॉक की टीम के लिए राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रोत्साहन राशि 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रु. प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। एडीएम सिटी शेखावत द्वारा प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की एवं ध्वजाअवतरण कर राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में जिले के समस्त ब्लॉकों से विजेता टीम के खिलाड़ी एवं निर्णायक गण मौजूद रहे।