अभिभाषक संघ पदाधिकारियों द्वारा एडवोकेट पाराशर का जन्मदिन मनाया गया!
शनिवार, 15 अक्टूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय अभिभाषक संघ द्वारा युवा अधिवक्ता सतीश पाराशर का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया! अभिभाषक संघ की ओर से साफा बंधवा कर पुष्प मालाऐ पहना कर मुंह मीठा कराकर जन्मदिन की बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी गई! इस दौरान एडवोकेट प्रदीप कुमार राका, ललित कुमार धनोपिया ,सुरेश दाधीच, कमल जीनगर, विश्व दीपक सिंह चुंडावत, विवेक बम्ब, गोपाल लाल वैष्णव, नेकी राज जाट, रामकुमार प्रजापत, कुदरत अली , रेखा चौहान, कृपा शंकर व्यास, अजमल काठात सहित अधिवक्तागण मौजूद थे!