-->
हुरडा तहसील क्षेत्र के सैकड़ों रक्त वीरों ने भीलवाड़ा शिविर में रक्तदान किया!

हुरडा तहसील क्षेत्र के सैकड़ों रक्त वीरों ने भीलवाड़ा शिविर में रक्तदान किया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री गांधी एवं शास्त्री जयंती पर विजय इंडिया वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक कैबिनेट राजस्व मंत्री रामलाल जाट  के नेतृत्व में भीलवाड़ा में आयोजित रक्तदान शिविर में हुरडा तहसील क्षेत्र के आगूंचा, हरीपुरा, गढवालो का खेड़ा, अंटाली  सहित गांवों से  रक्त वीरों ने भीलवाड़ा रक्तदान शिविर में पहुँच कर रक्तदान किया! साथ ही पंचायत समिति हुरडा क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर रक्त वीरों का हौसला बढ़ाया। हुरडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत आगूचा से सबसे ज्यादा रक्त वीरों ने रक्तदान किया । पंचायत समिति हुरडा ब्लॉक द्वारा राजस्व मंत्री रामलाल जाट  का साफा बंधवा कर सामूहिक स्वागत अभिनंदन किया गया!  भीलवाड़ा मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 2208 यूनिट रक्त एकत्रित होने पर समस्त रक्तदाताओं का हार्दिक आभार एवं तहे दिल से धन्यवाद दिया!इस दौरान  प्रधान कृष्ण सिंह  राठौड़, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गुलाबपुरा चेतन  पेसवानी, नगर अध्यक्ष लक्ष्मीलाल धम्माणी, ब्लॉक अध्यक्ष केदार  बेरवा, पंचायत समिति सदस्य रामनारायण  चौधरी, सरपंच एवं समाजसेवी जितेंद्र  नागर ,हेमराज चौधरी  गढ़वाल ,फूलचंद चौधरी ,कैलाश  चौधरी, रामप्रसाद कुमावत, सत्यनारायण  मेघवंशी ,हरी किशन गुर्जर, मूल  गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य शिव कुमार पांडे, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष दली चंदू गुर्जर,मनीष  व्यास सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग ने शिविर में भाग लिया!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article