शोभायात्रा निकाल कर श्री श्याम को लगाया खीर का भोग
मंदिर अध्यक्ष जसराज सेन कुरथल ने बताया कि कार्यक्रम का हर वर्ष उत्साह के साथ आयोजन किया जाता हैं।
अखाड़ा प्रदर्शन एवं भजन संध्या के पश्चात भगवान श्री श्याम को 151 किलो दूध की खीर का महाप्रसाद का भोग लगाकर वितरित किया गया। नारायणी सेना अध्यक्ष भंवर सेन ने कार्यक्रम में पधारे समस्त सामाजिक बंधुओं एवं मातृशक्ति का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में दुर्गा लाल सेन पनौतिया, धनराज सेन डोहरिया, सत्यनारायण सेन, गोपाल लाल सेन बच्छखेड़ा, तेजमल सैन फूलियाकलां, कालूराम सेन सांगरिया, शंकर लाल सेन उम्मेदपुरा, महावीर सेन हुकमपुरा, नोरत सैन धनोप, रामेश्वर लाल सेन, मुकेश सेन उमेदपुरा, महावीर सैन बिलींया, बजरंग लाल सैन अरवड, राजू लाल सेन तस्वारिया, गोपाल लाल सेन भारणी, भागचंद सेन सरसुदां, घनश्याम सेन खामोर, राजेश सेन पाडलिया, शंकर लाल सेन बोरडा सहित नारायणी सेना फूलियाकलां के समस्त पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में सेन समाज के पुरुष व महिलाएं मौजूद रहे।