-->
विधायक सांखला ने आगूंचा पाबूजी व तेजाजी के मेले में देवस्थान के दर्शन किऐ व पांच लाख के विकास कार्य की घोषणा की !

विधायक सांखला ने आगूंचा पाबूजी व तेजाजी के मेले में देवस्थान के दर्शन किऐ व पांच लाख के विकास कार्य की घोषणा की !

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत आगूचा के ग्राम परसरामपुरा में पाबू जी व तेजा जी महाराज के मेला धूमधाम से भरा! विधायक जब्बर सिंह सांखला ने भी मेले में पहुंचकर 
देवस्थान के दर्शन किऐ एवं महंत बाबा बालक नाथ जी का  आशिर्वाद प्राप्त किया तथा भाजपा कार्यकर्ताओ व ग्रामवासियो से मुलाक़ात कर समस्याएं सुनीं! 
विधायक  ने आगामी मार्च बजट 2023 से पाबू जी व तेजाजी महाराज के स्थान पर 5 लाख की विधायक मद से घोषणा भी की गई!  इस दौरान जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरूलाल  पाराशर,भाजपा मंडल अध्यक्ष सावर लाल  गुर्जर, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, दीपक  सेन, अशोक  अजमेरा, मण्डल महामंत्री भोपाल  गुर्जर, भागचंद  गुंजल, उदयराम  गुर्जर, केदार  सोमानी, घीसू  तेली, कन्हैया लाल ,केदार  वैष्णव, धर्मराज गुर्जर, ओमप्रकाश  खटीक, अनिल  वैष्णव, सुखदेव  उच्चैनिया, तीर्थराज वैष्णव, मुकेश लुहार व भाजपा कार्यकर्ता सहित ग्रामीण मौजूद थे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article