सणगारी में धुंआ रहित चूल्हों का किया वितरण
फूलियाकलां(भीलवाड़ा)
फूलियाकलां उपखण्ड क्षेत्र के सणगारी गांव के ग्राम पंचायत परिसर में एनकिंग एनजीओ के द्वारा लकड़ी ईंधन चूल्हा का वितरण किया गया।
जानकारी देते हुए समाजसेवी राजेश सोलंकी ने बताया कि एनकिंग एनजीओ के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों में आमजन जिनके घरों में गैस कनेक्शन नहीं हैं। उन परिवारों को निशुल्क लकड़ी से चलने वाले चूल्हे का वितरण किया जा रहा हैं। रविवार को सणगारी सरपंच भागचंद चाडा की मौजूदगी में चूल्हों का वितरण किया गया।
एनजीओ प्रतिनिधियों ने बताया कि यह चूल्हा बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अंत्योदय परिवार के राशन कार्ड धारियों को जिनके राशनकार्ड में गैस कनेक्शन नहीं होना लिखा गया हैं। यह चूल्हा धुंआ रहित हैं व इसमें बहुत कम मात्रा में लकड़ी की जरूरत होती हैं। इस दौरान राजेश सोलंकी, सणगारी सरपंच भागचंद चाडा सहित वार्डपंच एवं ग्रामीण मौजूद रहे।