-->
अज्ञात चोर ताला तोड़ दुकान से नकदी व सामान चुरा ले गए

अज्ञात चोर ताला तोड़ दुकान से नकदी व सामान चुरा ले गए

 

शाहपुरा- मूलचन्द पेसवानी । शाहपुरा कस्बे में दिलखुशहाल बाग स्थित बिडला एजेंसी दुकान के सोमवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने दोनों और के ताले तोड़कर नगदी व सामान ले गये। दुकान मालिक ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने मौका निरीक्षण किया है।

बिडला एजेंसी के मालिक रामधन बिडला ने पुलस थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि विगत रात्रि में अज्ञात चोर लगभग ₹3000 की रेजगारी,  ख्ुाले नोट व थेला भरकर दुकान का सामान ले गए। बिड़ला ने बताया कि दुकान में सभी तरह के सामान है, इसलिए क्या क्या ले गये इसका पता नहीं है। कुछ सामान इधर-उधर भी बिखर गए। दुकान के पास में सीसी कैमरे लगे होने से पता चला कि रात्रि में 2.55 पर दो चोर सामान ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसमें एक के मुंह पर कपड़ा बांध रखा है। शाहपुरा थाना पुलिस ने मामला पंजीबद्व कर कार्रवाई जांच कर दी है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article