-->
युवा सही दिशा में समाज व देश हित में कार्य करें- सिंह

युवा सही दिशा में समाज व देश हित में कार्य करें- सिंह

 

पूर्व छात्र परिषद शाहपुरा द्वारा नींव-2022 संपन्न

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 

शाहपुरा के आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय गांधीपुरी में पूर्व छात्र परिषद शाहपुरा द्वारा पूर्व छात्र छात्राओं का स्नेह मिलन समारोह नींव-2022 समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के पूर्व छात्र रहे व्यवसायी संजय झंवर ने की। मुख्य अतिथि पूर्व अध्यापक रामपाल तेली व विशिष्ट अतिथि कन्हैया लाल वर्मा रहे। 

कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के तौर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांत महामंत्री जग जितेंद्र सिंह ने संबोधित किया। सिंह ने कहा की युवाओं को सही दिशा में कार्य करना चाहिए तथा समाज और देश हित के कार्यों में उन्हें हमेशा आगे आना होगा।  पूर्व छात्र परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की उन्होंने सराहना की। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के चित्र व अमर शहीद बारहठ परिवार के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित व दीप प्रज्वलन के साथ की गई थी। 

पूर्व छात्र परिषद के सदस्य घनश्याम सिंह राणावत ने अतिथियों का परिचय दिया व हनुमान धाकड़, गोल्डी पाराशर, रमेश पेसवानी, जयकिशन घूसर, सौरभ नामा, प्रवीण सोनी व अजय झंवर ने अतिथियों का श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सत्कार किया। विद्यालय की बहनों द्वारा स्वागत गीत व सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गा लाल जांगिड़ ने विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी और प्रतिवर्ष 30 अक्टूबर को पूर्व छात्र दिवस की विद्या भारती द्वारा की गई घोषणा की जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र रहे डॉ.अक्षिता शर्मा, हनुमान धाकड़, अंकित पायक, एकता यादव ने अपने अनुभव कथन सभी के साथ साझा किए। कार्यक्रम में 20 वर्ष से अधिक सेवा देने वाले गुरुजन रामपाल तेली, रामेश्वर धाकड़, दुर्गालाल जांगिड़, ओम प्रकाश छीपा, सुलोचना सेठी, हेमलता डाड, व सेविका विमला पाराशर का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले सभी पूर्व छात्र छात्राओं का भी अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन नैनिका जैन ने किया। अंत में पूर्व छात्र परिषद की कार्यकारिणी का गठन करके सदस्य बनाए गए। शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article