सरेरी बांध से सिंचाई के लिए पानी छोडे जाने हेतु जल वितरण कमेटी की बैठक आयोजित!
बुधवार, 19 अक्टूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पंचायत समिति के सरेरी बांध से पानी काश्तकारों के सिंचाई के लिए छोडे जाने को लेकर जल वितरण कमेटी की बैठक का सरेरी डाक बंगले पर हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ के अध्यक्षता में आयोजित हुई। जल संसाधन विभाग सहायक अभियंता रामधन चौधरी ने बताया कि वर्तमान स्थिति में बांध में 4.50 फीट पानी उपलब्ध है। पीएचईडी द्वारा बांध में 2.0 फीट पानी आरक्षित रखने का निर्णय लिया है। बांध से निकलने वाली दोनों नहर छोटी नहर 7 नवंबर एवं बड़ी नहर 12 तारीख को खोले जाने पर सहमति प्रदान की। प्रधान राठौड़ ने वर्षा कम होने के कारण बांध में पानी की आवक कम हुई, इस पर सभी काश्तकारों को निष्ठावान होकर पानी का उपयोग सिंचाई मे ही करने एवं पानी का कम से कम दुरुपयोग करने की अपील की । बैठक में अधिशाषी अभियंता
रमेश चन्द्र नुवाल ,कनिष्ठ अभियंता दिनेश टेलर , पीएचईडी कनिष्ठ अभियंता शिवराज भील ,सहायक कृषि अधिकारी सोना मीणा ,जिला परिषद सदस्य राम लाल खटीक, सरेरी सरपंच प्रतिनिधि छोटू लाल गुर्जर ,गढ़ वालों का खेड़ा सरपंच हेमराज चौधरी, कवलियास सरपंच सीमा कुमावत ,पूर्व सरपंच गोपाल जीनगर, शंकर खाखल ,मनफूल चौधरी, संजय धोबी, नरेंद्र चौधरी, आदि काश्तकर मौजूद थे।