जोगणिया माताजी में तीन दिवसीय दीपावली महोत्सव का आयोजन
बुधवार, 26 अक्टूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।तीन दिवसीय दीपावली महोत्सव के तहत धनतेरस पर श्री जोगणिया मातेश्वरी के सभी भक्तजनों के आरोग्य और धनवृद्धि की कामना और दीपावली के दिन मातेश्वरी के लक्ष्मी स्वरूप की पूजा के साथ स्थापित देवता श्री भैरुजी महाराज,चौसठ योगिनी,श्री जोगेश्वर महादेव,श्री हनुमान जी,श्री देवनारायण जी, श्री महाकाल की पूजा कर संस्थान के कार्यालय में बही खाता पूजन,श्री कुबेर पूजन, श्री लक्ष्मी पूजन, श्री गणपति पूजन, श्री सरस्वती पूजन एवं तुला पूजन व पेडी पूजन धूमधाम से हुआ।विद्वान पंडितों द्वारा बुध्वसर को प्रातः काल श्री गोवर्धन जी की पूजा व श्री जोगणिया माता एवं समस्त स्थापित देवी देवताओं व नंदी पूजन कर महाआरती की गई एवं गो नंदी को लापसी,हरा चारा व फल का भोग लगाया गया।श्री जोगणिया मातेश्वरी, धारला श्री लक्ष्मीनाथ भगवान के अन्नकूट का भोग लगाया एवं सभी जोगणिया माता जी के भक्त जनों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष सत्यनारायण जी जोशी , मिंडकी महादेव के महंत नंदकिशोर दास जी, उपाध्यक्ष राम सिंह चुंडावत,रमेश गुर्जर,शिवकुमार त्रिपाठी ,कन्हैया लाल मेवाड़ा, शांति लाल धाकड़, सीताराम, लक्ष्मण,शक्तिपीठ के पंडित नारायण लाल शर्मा, अनिल शर्मा, मधुसदन शर्मा, गायत्री शक्तिपीठ के प्रभारी शकन्हैया लाल धाकड़, संस्थान के व्यवस्थापक शंकर लाल धाभाई, सहायक व्यवस्थापक महेंद्र सोलंकी, गौशाला के प्रभारी अशोक आमेटा, राम लाल धाकड़ राम नारायण मेवाड़ा, दलीचंद रेगर, पदम जैन समेत कई भक्तजन मौजूद रहे।