वैष्णव ब्राह्मण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सामूहिक विवाह सम्मेलन की निमंत्रण पत्रिकाओं का वितरण किया!
शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव ब्राह्मण सेवा समिति जिला अजमेर द्वारा आगामी 28 नवम्बर माह में आयोजित किया जाने वाले निशुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का निमंत्रण पत्रिका वैष्णव बैरागी संस्थान बिजयनगर व गुलाबपुरा के अध्यक्ष व पदाधिकारियों को वैष्णव ब्राह्मण सेवा समिति जिला अजमेर के अध्यक्ष रामस्वरूप सराधना एवं पदाधिकारियों द्वारा प्रदान की गई! तथा विवाह सम्मेलन में तन, मन, धन से सहायता की अपील की गई! इस दौरान नाथूलाल वैष्णव अजमेर, बाबूलाल वैष्णव, ताराचंद वैष्णव, बिजयनगर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राधेश्याम राजाराम वैष्णव, एडवोकेट गोपाल लाल वैष्णव गुलाबपुरा, राधेश्याम वैष्णव धूणी, रामकिशन वैष्णव पत्रकार, बालकिशन वैष्णव गुलाबपुरा, बच्छराज वैष्णव, अनीश वैष्णव, महावीर वैष्णव, सुशील वैष्णव, गणेश वैष्णव, अजय कुमार वैष्णव, इत्यादि मौजूद थे!