शहीद अनिल बंजारा की स्मृति में आयोजित प्रीमियर लीग का समापन
बुधवार, 26 अक्टूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भोपतपुरा में शहीद अनिल बंजारा की स्मृति में आयोजित प्रीमियर लीग
के समापन पर हुए फाइनल मैच में फायरेटस जलेरी टीम किंग्स पराना को हरा कर फाइनल विजेता बनी। अतिथियों ने खिलाड़ियो को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने शिरकत की। आयोजन कमेटी अध्यक्ष अमर सिंह बंजारा, सदस्य ऊँकार लाल बंजारा, राय सिंह बंजारा व विजेश बंजारा ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन निर्मल बंजारा ने किया।
पूर्व विधायक धाकड़ मंडोल बांध से भोपतपुरा खेल मैदान तक बाइक रैली के साथ पहुंचे।वहीं सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
अतिथी उप प्रधान कैलाश धाकड़, जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी, पंचायत समिति सदस्य विनीता गोखरू, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बच्चू बंजारा , थड़ौदा सरपंच राजेश कुमार धाकड़, छोटी बिजौलिया सरपंच प्रतिनिधि संजय मीणा, भोपतपुरा सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल भील, उपसरपंच सौदान गुर्जर, वीरेंद्र धाकड़ उपसरपंच सलावटिया, उपसरपंच आरोली बहादुर बंजारा,विशाल तिवारीमहासचिव, विक्रम सोनी प.स. प्रत्याशी, रणजीत बंजारा पूर्व सरपंच भोपतपुरा , रणजीत कानावत महासचिव ,कपिल मेवाड़ा प्रदेश संयोजक, मुकेश खटीक सेवादल अध्यक्ष, अनिल जैन, मनीष खटीक जिला मंत्री, प्रेमचंद धाकड़ जिला महासचिव व अर्जुन धाकड़ सह मीडिया प्रभारी मौजूद रहे।