गायत्री शक्तिपीठ द्वारा गागेडा विधालय में छात्रों ने आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में दिखाया उत्साह!
शनिवार, 15 अक्टूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गागेडा विधालय के छात्रों ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में दिखाया उत्साह! गायत्री शक्तिपीठ द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन शनिवार को रा उ मा वि गागेड़ा में हुआ।जिसमे कक्षा 6 से 12 तक के 119 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, उसमें से 114 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।इसमें प्रत्येक कक्षा के लिए अलग स्तर के प्रश्नपत्र को विद्यार्थियों द्वारा ओ एम आर शीट में उत्तर को अंकित किया गया, उक्त परीक्षा के आयोजन मे विद्यालय के लक्ष्मी तेली,अविनाश मोयल,रेखा यादव,आनंद कंवर ने सामान्य ज्ञान परीक्षा प्रभारी सम्पत व्यास को सहयोग प्रदान करें।इस कार्य हेतु विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य विनोद शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया!