-->
कश्मीर से कन्याकुमारी रोलर स्केटिंग यात्रा का शहर में विभिन्न संगठनो द्वारा स्वागत किया गया!

कश्मीर से कन्याकुमारी रोलर स्केटिंग यात्रा का शहर में विभिन्न संगठनो द्वारा स्वागत किया गया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) कश्मीर से कन्याकुमारी रोलर स्केटिंग यात्रा का गुलाबपुरा में विभिन्न संगठनो द्वारा स्वागत किया गया! कश्मीर से कन्याकुमारी  ढाई इंच के पहियों पर "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के अंतर्गत अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा के युवाओं द्वारा राष्ट्र प्रेम,पर्यावरण एवं ग्राहक संरक्षण, एनीमिया मुक्त , कुपोषण मुक्त भारत  व नारी शिक्षा जैसे विषयों के  प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि लगभग 5000 किलोमीटर की यह यात्रा देश के 13 राज्यों, 100 शहर व 10000 गांव व कस्बों से गुजरेगी। 27 सितंबर से  25 दिसंबर तक आयोजित इस यात्रा में  आयोजित 14 युवा भाग ले रहे हैं। यात्रा के संयोजक राजेश डोगरा व सुश्री सोनी चौरसिया ने बताया कि इस यात्रा को भारत विकास परिषद ,अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, क्रीड़ा भारती,संस्कार भारती व अन्य संगठनों का सहयोग प्राप्त हुआ है। उक्त यात्रा गुरूवार दोपहर में बिजयनगर में प्रवेश किया ।भोजन एवं विश्रांति के बाद इस यात्रा का 4 बजे बिजयनगर में मुख्य मार्गों पर स्वागत भ्रमण के बाद 5 बजे गुलाबपुरा के कार्यकर्ताओं द्वारा ज़िला सीमा (खारी तट)पर अगवानी कि व नगर में स्वागत यात्रा निकाली गई!  नगर के भीलवाड़ा रोड, मेन बाजार, सिंधी धर्मशाला, विभिन्न मार्गों पर विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया गया! वीर सावरकर चौक (टीकम चौराहा) पर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया एवं
 २८ अक्टूबर शुक्रवार को सुबह ८बजे यात्रा नगर से भीलवाड़ा की ओर प्रस्थान करेगी! यात्रा का वीर सावरकर चौराहे पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनराज गुर्जर, भाजपा नेता करतार सिंह राठौड़, सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article