गांव में घुमाई हनुमान ध्वजा,किए हनुमान चालीसा के पाठ
बुधवार, 19 अक्टूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।श्री बनी के बालाजी भक्त मंडल विक्रमपुरा की ओर से राष्ट्रीय संत पं. मिथिलेश नागर के आह्वान पर मंगलवार रात्रि को दूसरी बार गांव में जय जय श्री राम व भारत माता के जयकारों के साथ हनुमान ध्वजा घूमा कर बनी के बालाजी मंदिर परिसर में स्थापित किया। स्थापना के बाद मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर देश व क्षेत्र में खुशहाली की कामना की गई। कार्यक्रम को लेकर महिला-पुरुषों युवाओं में काफी जोश देखने को मिला। युवाओं ने कहा हर मंगलवार को गांव में हनुमान झंडी निकालने का संकल्प लिया ।