योग शिविर में विधार्थियो को योग के फायदे की जानकारी दी व योगाभ्यास करवाया गया!
शनिवार, 15 अक्टूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम खेजड़ी विधालय में योग शिविर का आयोजन किया गया!
आयुर्वेद विभाग के द्वारा हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम के तहत राजकीय आयुर्वेद औषधालय खेजड़ी के तत्वाधान में योगा शिविर का आयोजन किया गया! डॉ विजय वैष्णव ने बताया कि योग प्रशिक्षक अक्षय कुमार वैष्णव एवं दिव्या शर्मा द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेजड़ी के शिक्षकगण , छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास करवाया गया तथा योग प्रशिक्षक ने योग से होने वाले फायदो की जानकारी दी! योग अभ्यास एवं प्राणायाम द्वारा मधुमेह, रक्तचाप, कमर दर्द, पाचन विकार आदि बीमारियों में किए जाने वाले योग की जानकारी दी डॉ विजय वैष्णव ने बताया कि आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर नियमित योगाभ्यास कराया जा रहा है योग से शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास संभव है एवं इसके द्वारा सेहत में सुधार हो सकता है इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र ,छात्राओं ने नियमित रूप से योगाभ्यास करने का संकल्प लिया!