लंपी रोग निवारण एवं रोकथाम हेतु पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
आगूचा @गोपाल उज्जैनिया।। अहिंसा प्रचार समिति अटला जी एवं महावीर इंटरनेशनल एवं पूज्य गुरुवर्या 1008 श्री ज्ञान लता जी म. सा.की 50 वी दीक्षा स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष में पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम चेनपुरिया भोजरास में दिनांक 8अक्टूबर 2022 को लंम्पी रोग निवारण एवं रोकथाम हेतु पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 61 पशुपालकों के 131 पशुओं में लिंम्पी रोग के लिए रोकथाम हेतु दवाइयां वितरण की गई।
जानकारी देते हुए महावीर इंटरनेशनल के फतेह लाल कांठेड़ ने बताया शिविर में भामाशाह छीतरमल ,आशीष कुमार भडकत्या हाल मुकाम सिकंदराबाद (चित्तौड़गढ़) वाले वाले के द्वारा शिविर का आयोजन हुआ जिसमें इनके आर्थिक सहयोग से औषधियां उपलब्ध करवाई गई ।
शिविर में पशुओं को देसी दवाई से बने लड्डू एवं दर्द निवारक ,भूख, जख्म दवाई के किट वितरण किये गये।
शिविर में समाजसेवी केडी मिश्रा ,प्रमोद कुमार टेलर देवकरण बेरवा पशुधन सहायक, श्याम सुंदर शर्मा बजरंग मनावत गोविंद गुर्जर,द्वारा औषधि वितरण की गई। ग्राम पंचायत के सरपंच फूलचंद जाट कैलाश चंद्र जाट प्रभु लाल गुर्जर अन्य नागरिकों के द्वारा पशुपालन विभाग एवं महावीर इंटरनेशनल एवं अहिंसा प्रचार समिति अटला जी का आभार व्यक्त किया।