-->
कुम्हार महासभा की कार्यकारिणी गठन

कुम्हार महासभा की कार्यकारिणी गठन

 

आगूचा @गोपाल उज्जैनिया|    राष्ट्रीय कुम्हार महासभा  हुरडा क्षेत्र में युवा कार्यकारिणी आयोजित हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मोडी राम सेम बारा उदयपुर उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र प्रजापति एवं जिला अध्यक्ष श्रवण लाल प्रजापति एवं तहसील अध्यक्ष सावर लाल प्रजापत की सहमति द्वारा तहसील हुरडा भीलवाड़ा की कार्यकारिणी के संरक्षक जगदीश चंद्र लक्ष्मण सोहनलाल प्रजापत ओम प्रकाश हरपाल प्रजापत उपसरपंच गजानंद रतनलाल पिंटू चंपालाल सचिव महेंद्र नारायण लाल प्रजापत महामंत्री सांवरलाल मोहनलाल प्रजापत  सह कोषाध्यक्ष पवन कुमार तथा मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश गढ़ वालों का खेड़ा ने मनोनीत किया सांवर लाल प्रजापत ने बताया कि समाज में शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए तथा समाज में मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों को मिटाने का निर्णय लिया गया साथ ही माटी कला बोर्ड में अपने समाज के वर्चस्व को कायम रखना और समाज में युवाओं को आगे आने की अपील की|

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article