-->
रिश्वतखोर पटवारी 25.21 लाख की रिश्वत लेते आया एसीबी की गिरफ्त में

रिश्वतखोर पटवारी 25.21 लाख की रिश्वत लेते आया एसीबी की गिरफ्त में

 

जयपुर@मेवाड़ न्यूज़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर इकाई ने आज कार्रवाई करते हुए पूंजला हल्का के पटवारी को 25 लाख रुपए से अधिक की राशि रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जोधपुर से रिकाई को एक परिवाद ने शिकायत की कि उसकी खरीद सुधार जमीन का नामांतकरण खोलने एवं तरमीम करने के पश्चात जमाबंदी नामांतरण की प्रतिलिपि उपलब्ध कराने के एवज में बीरबल राम बिश्नोई पटवारी पटवार हल्का पूंजला तहसील व जिला जोधपुर 50लाख की रिश्वत अथवा एक प्लॉट मांग कर रहा है।

इस शिकायत का सत्यापन कराया गया जो सही पाया गया कि सत्यापन के बाद जोधपुर शहर इकाई की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गा सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक मनीष वैष्णव ने आज कार्रवाई करते हुए गांधीनगर के पीछे माता का थान रोड जिला जोधपुर निवासी बीरबल राम विश्नोई पुत्र सियाराम को 25.21 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।

इस शिकायत से पूर्व पटवारी 50 हजार की रिश्वत राशि ले चुका था। एसीबी की टीम पटवारी के अन्य ठिकानों की तलाशी कर रही है और खबर लिखे जाने तक जांच जारी थी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article