विहिप-बजरंग दल के 5 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य
सोमवार, 17 अक्टूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।विश्व हिंदू परिषद बिजौलियां प्रखंड के 12 खंडों की बैठक हित चिंतक अभियान 2022 के पालक प्रखंड अध्यक्ष गोपाल धाकड़ के मार्गदर्शन में हुई। जिसमे बिजौलिया प्रखंड से 5 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया।इस हेतु टोलियों का गठन किया जाएगा जो अभियान के 15 दिन तक घर-घर जाकर नए सदस्य बनाने का कार्य करेगी।
खण्ड़ों में खण्ड प्रभारी सँयोजक व सह सँयोजक बनाए जाएंगे। विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री शशिकांत पत्रिया व प्रखड़ संयोजक दीपक गौड़ ने बताया कि अखिल भारतीय योजना अनुसार हर 3 वर्ष में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल द्वारा नए सदस्य बनाने का कार्य किया जाता हैबैठक में आगामी कार्यक्रम शौर्य संचलन को लेकर योजना भी बनाई गई। जिला सेवा सुरक्षा प्रमुख हेमन्त गौड़ ,प्रखड़ मंत्री यशवंत पुंगलिया , जिला गो रक्षा प्रमुख उमेश शर्मा , मिलन केंद्र प्रमुख मंगल दमामी , धनंजय गुरुजी , अमित दमामी, कमल नायक , रामु दमामी, उमेश ब्रह्मभट्ट , अनुराग नायक , उज्जवल पाराशर मौजूद रहे।