-->
3 बेटियों के बाद बेटे की थी चाहत, एक साथ पैदा हो गए 4, अब ऑटोवाला बना 7 बच्चों का बाप

3 बेटियों के बाद बेटे की थी चाहत, एक साथ पैदा हो गए 4, अब ऑटोवाला बना 7 बच्चों का बाप

 

उत्तरप्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर ऑटो ड्राइवर की पत्नी ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. फिलहाल जच्चा और बच्चे सभी स्वस्थ हैं, अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं. बच्चों के पिता मनोज कुमार की माली-हालत ठीक नहीं है. उसने डॉक्टरों और सरकार से मदद की गुहार लगाई है. एक साथ इतने बच्चों का संभालना उसके लिए आसान नहीं होगा।

वीडियो- तसवारिया बांसा में श्री श्याम को लगाया खीर का भोग

एत्माद्दौला के प्रकाश नगर मोहल्ले में रहने वाले मनोज कुमार की पत्नी खुशबू की तबीयत सोमवार को अचानक खराब हो गई. मनोज ने अपनी पत्नी को ट्रांस यमुना इलाके के जय अंबे अस्पताल में भर्ती कराया. जांच के बाद पता चला कि महिला गर्भवती है. अल्ट्रासाउंड में दो जुड़वा बच्चों के बारे में पता चला. डॉक्टरों ने पैनल बनाकर खुशबू का ऑपरेशन किया. इस पैनल में डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. नीलम और डॉ. सूर्य देव थे।


अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के बाद यह माना जा रहा था कि महिला के पेट में जुड़वां बच्चे होंगे. लेकिन ऑपरेशन के बाद महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया, जिनमें तीन लड़कियां और एक लड़का है।हॉस्पिटल के संचालक डॉ महेश चौधरी का कहना है कि प्रसूता खुशबू और उसके चारों बच्चे स्वस्थ हैं. उन्हें किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है।

उधर, अचानक हुई डिलीवरी के खर्चे को पूरा करने के लिए प्रसूता के पति मनोज को अपने मकान मालिक से रकम उधार लेनी पड़ी है. साथ ही वह अब मदद की गुहार लगा रहा है. हालांकि, सात बच्चों के पिता ने यह भी कहा है कि बच्चों को पालने के लिए अब वह पहले से ज्यादा मेहनत करेगा।


Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article