माथुर कोलोनी में 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अम्बेडकर सामुदायिक भवन का हुआ शिलान्यास!
रविवार, 2 अक्टूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पालिका क्षेत्र के वार्ड 15 माथुर कॉलोनी में नगरपालिका द्वारा 25 लाख रुपये की लागत से बन रहे अम्बेडकर सामुदायिक भवन का रविवार को शिलान्यास किया गया! शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य कांग्रेस नेता मनीष मेवाड़ा ने कहा कि गहलोत सरकार बाल्मिकी समाज के प्रति पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ आम गरीबो की सेवा में कोई कसर नही छोड़ेगी। मेवाड़ा ने कहा कि राज्य सरकार की दस लाख तक कि स्वास्थ्य बीमा चिरंजीवी योजना का लाभ आप सभी लेवें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने कहा कि शहर में विकास के कार्य प्रत्येक वार्ड में गुणवत्ता के साथ बिना किसी भेदभाव के निंरतर जारी है। समारोह को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन काल्या ने उपस्थित वार्ड वासियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र की सभी को पट्टे भी दिये जायेंगे। आगामी योजना में इस भवन परिसर में रंगीन पेवर ब्लॉक लगाने की एवं सरकार द्वारा सफाई कर्मचारी भर्तियों में स्थानीय ओर विशेष रूप से बाल्मीकि समाज को ही प्राथमिकता दिये जाने की घोषणा भी की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पार्षद महावीर लड्ढ़ा थे। वार्ड पार्षद रामदेव खारोल ने सभी अतिथियों का माल्यर्पण साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व उपप्रधान मधुसुदन पारीक, पार्षद ललित चौधरी,सलाम मोहम्मद, अफजल भाटी, गुड्डू कुरैशी, सरिता पारासर, पार्षद प्रतिनिधि विनोद त्रिपाठी, प्रेम मेड़तवाल, गोपाल प्रजापति, रँगलाल जाट, पूर्व पार्षद राजकुमार शास्त्री, धनराज बैरवा, एडवोकेट विनोद पुरोहित, युनुस मोहम्मद, राजू जूस वाले , निहाल संचेती, गोलू चाँदवानी,करीम खान, हुसैन लोहार, राजेश ठेकेदार, प्रकाश आर्य, पप्पू लाल हरिजन, भँवरलाल , प्रकाश हरिजन, हरिजन, छोगालाल, कंचन बाला, प्रेम देवी मेघवंशी, कुमारी माया गोयर, सहित महिला परुष मौजूद थे। शिलान्यास समारोह कार्यक्रम का संचालन पार्षद सलीम बाबू ने किया।