-->
भीलवाड़ा डेयरी नेशनल हाईवे पर गुलाबपुरा के पास 200 बीघा जमीन पर लगायेगी विभिन्न प्लांट!

भीलवाड़ा डेयरी नेशनल हाईवे पर गुलाबपुरा के पास 200 बीघा जमीन पर लगायेगी विभिन्न प्लांट!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्व कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट ने शनिवार को जूना गुलाबपुरा महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का पौने तीन लाख की बोनस राशि वितरण की गई! साथ ही आगूंचा दुग्ध उत्पादक समिति का भी बोनस वितरण किया गया! 
जूना गुलाबपुरा में आयोजित कार्यक्रम में राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने मौजूद पशुपालकों से कहा कि भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक संघ का उद्देश्य मुनाफा कमाने का नहीं है, बल्कि सहकारिता के माध्यम से बिचौलियों को खत्म करना एवं डेयरी के सकल लाभ में से कुछ हिस्सा वापस बोनस के रूप में दिया जाता है, पशुपालकों के लिए डेयरी कई नये नवाचार से फायदा पहुंचाने का प्रयास कर रही है! 
राजस्व मंत्री जाट ने कहा कि डेयरी प्रत्येक तहसील स्तर पर गोबर गैस प्लांट लगाकर सप्लाई की जायेगी व उसके बचे हुए मेटेरियल से खाद व सब्जीयो के लिए दवाईयां बनाई जायेगी तथा नेशनल हाईवे पर जो सुपर मिल की दो सौ बीघा जमीन भीलवाड़ा डेयरी ने खरीदीं है, उस पर गोबर गैस प्लांट व गैस पैट्रोल पम्प लगाये जायेगें, जहाँ पशुपालकों से गोबर खरीद कर उसे चलाया जायेगा व खाद भी कम लागत का बनाया जायेगा, जिसका फायदा क्षेत्र के किसानों व पशुपालकों को होगा!
 इस दौरान विवेक कटारा उदयपुर, हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा, थानाधिकारी गजराज चौधरी, सहित अतिथियों का पुखराज चौधरी, रामधन जाट, रामधन चौधरी, कान्ता चौधरी, सहित ने स्वागत किया! इस दौरान लक्ष्मीलाल धम्माणी, केदार बैरवा, एडवोकेट फिरोज खान, जितेंद्र नागर, राजेश बिलाला, गोपाल कुम्हार, रंगलाल जाट, मधुसूदन पारीक, हीरालाल गुर्जर, हरिकिशन चौधरी, एडवोकेट गोपाल वैष्णव, सलीम बाबू, भागचंद चौधरी, ललीत चौधरी, बलवीर चौधरी, सहित महिला दुग्ध उत्पादक समिति सदस्यगण, ग्रामवासी मौजूद थे!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article