दानपेटी में निकली 1,90,295 ₹ की राशि
बुधवार, 26 अक्टूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।विंध्यवासिनी शक्तिपीठ संस्थान कमेटी की बैठक अध्यक्ष छीतरलाल प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में मन्दिर परिसर में विकास कार्य करवाने को लेकर चर्चा की गई।साथ ही कमेटी सदस्यों की मौजूदगी में दानपेटी खोली गई।जिसमें 1,90,295 रुपए की राशि निकली।कमेटी कोषाध्यक्ष शक्ति नारायण शर्मा ने बताया कि हर माह दान पेटी में 75-80 हजार रुपए ही निकलते हैं।लेकिन नवरात्रि के कारण राशि में बढ़ोतरी हुई हैं।इस दौरान कैलाश गौड़,गोपाल मेवाड़ा,रामेश्वर चित्तौड़ा,संजय चौहान,कन्हैया लाल धाकड़,बालमुकुंद गौड़,शम्भू माली,ओम तेली,मोहन अहीर,मोहन मालवीय,दीपक शर्मा और हरिशंकर स्वर्णकार मौजूद रहे।