-->
*दीपावली पर चित्तौड़गढ़ को मिली एक और सौगात* *जिला अस्पताल के महिला बाल चिकित्सालय में 1.5 करोड़ की लागत से नवनिर्मित यूनिट का लोकार्पण*

*दीपावली पर चित्तौड़गढ़ को मिली एक और सौगात* *जिला अस्पताल के महिला बाल चिकित्सालय में 1.5 करोड़ की लागत से नवनिर्मित यूनिट का लोकार्पण*

राशमी (चित्तौड़गढ़) संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसिया

*राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने किया नवनिर्मित यूनिट का लोकार्पण*

*मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा की अध्यक्षता में लोकार्पण*

*महिला बाल चिकित्सालय में एमएनसीयू (स्पेशलिटी न्यू बोर्ड बेबी केयर यूनिट) में भर्ती होने वाले नवजात के लिए 30 बेड की अलग से बनी है यूनिट*

*इस यूनिट में जन्म के समय कम वजन वाले नवजात बच्चों को रखा जाएगा*

 *मदर एंड न्योनेटल केयर यूनिट में कंगारू मदर केयर बेड, नवजात को वार्मर, फोटो थैरेपी, नेबुलाइजर समेत अन्य आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी*

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article