पुलिस ने 14 स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार जेल भेजा
शाहपुरा। आज दिनांक 31.10.2022 को बंजारा प्रकरण ग्राम ढीकोला मे थाना शाहपुरा की टीम का गठन कर टीम के गोपाल सिह सउनि , राजेश कुमार कानि० , लेखराज कानि , रमेश कानि के द्वारा थाना हाजा के मु0न0 222/14 धारा 143,148,149, 341,354, 395,380, 454,452, 436 आईपीसी व 4/25 आर्मस एक्ट व 299 सीआरपीसी में स्थाई वारण्टी 1 महोदव पिता बन्नालाल जाट उम्र 40 साल 2. हुसैन पिता रमजान उम्र 40 साल 3. महावीर पिता हिरा जाट उम्र 40 साल 4. बाबु पिता कुमरुददीन खां उम्र 60 साल 5. गोपाल पिता छितर तेली उम्र 42 साल 6. संजय पिता अशोक कुमार भाट उम्र 40 साल 7. गोविन्द पिता बन्ना जाट उम्र 35 साल 8. केदार पिता रामसुख सुथार उम्र 47 साल 9. शंकर पिता हिरालाल जाट उम्र 50 साल 10. गोरु पिता कालु उर्फ फखरु खां पठान उम्र 50 साल 11. राजेश पिता सोहन जाट उम्र 30 साल 12. गोपाल पिता रामेश्वर जाट उम्र 30 साल 13. रफीक पिता शब्बीर मेवाती उम्र 42 साल 14. मुबारिक पिता अल्लानूर मेवाती उम्र 32 साल 15. रफीक पिता जमाल मेवाती उम्र 28 साल सर्वनिवासियान ढिकोला थाना शाहपुरा को ढिकोला को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया ।