जहाजपुर में मुश्तरका शादी सम्मेलन में 11 जोड़े बने हमसफर
भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी ।जहाजपुर में बादर अली बाबा विकास सोसायटी द्वारा मुस्लिम समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कर्बला मैदान के पास शनिवार को किया गया। जिसमें 11 जोड़ो का सामुहिक 6 काजियों द्वारा कराया गया। समारोह में राजस्थान बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर एवं प्रर्यावरण प्रेमी अब्दुल सलाम ने शिरकत की।
बादर अली बाबा कमेटी के सदर अब्दुल गफ्फार ने बताया की बादर अली बाबा विकास सोसायटी द्वारा दुसरी बार आम मुस्लिम समाज का मुश्तरका शादी सम्मेलन का आयोजन हुआ।
सम्मेलन में धीरज गुर्जर ने कहा कि दीनी तालीम के साथ साथ बच्चों को दुनियावी तालिम दिलाने पर भी जोर दें। बादर अली बाबा के यहां पर हो रहे अधुरे रोड़ निर्माण कार्य को जल्द ही पालिका द्वारा किया जाएगा। अगले साल होने वाले मुश्तरका शादी में 11 जोड़ों कि निकाह में आने वाला खर्च खुद वहन करेंगे। समाज सेवी अब्दुल सलाम ने 21, इंजीनियर जाहिद बेलिम ने 18, कॉन्टैक्टर सलीम कुरेशी गुलाबपुरा ने 11, रफीक केजीएन, इरफान रंगरेज, अनवर नेब ने 11 जोड़ों के निकाह का खर्च उठाने की घोषणा की।
इस मुश्तरका शादी सम्मेलन में हुई दावतें आम मे दस हजार लोगों ने शिरकत की। कव्वाल नौशाद शोला द्वारा कव्वाली का प्रोग्राम पेश किया गया। निकाह एवं खाने के पांडाल में मंच का संचालन मास्टर जाकिर हुसैन तंवर द्वारा किया गया।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी दामोदर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा, तहसीलदार इंद्रजीत सिंह, अंजुमन कमेटी सदर अब्दुल सत्तार गौड़, देशवाली समाज सदर रसीद मोहम्मद नेब, मुतफरिक समाज सदर एडवोकेट फारूख अली, शरीफ अंसारी, हाजी सिकंदर खान, हाजी पीरू पड़ियार, जाकिर तंवर, शरीफ पठान, हनीफ शाह, पोल्ट्री व्यवसाई शहजाद खिलची, पार्षद रईश चैहान, परवेज आलम, सिराज आसाम, अनिल उपाध्याय, जब्बार मिलावत, मुस्ताक बुढ़िया, सलाम बेलिम, मुजाहिद चैहान, सलमान पठान, सनीफ शाह, आदिल तंवर सहित मुस्लिम समाज के हजारों की संख्या में मौजूद थे।