गोबर से बने 1008 दीपकों से रोशन हुआ चित्तौड़गढ़ कलक्ट्रेट परिसर
शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसिया
जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने दी सभी को शुभकामनाएं
चित्तौड़गढ़, 21 अक्टूबर। जिला प्रशासन चित्तौड़गढ़ की ओर से शुक्रवार शाम को एक अनूठी पहल के तहत कलक्ट्रेट परिसर में गोबर से बने 1008 दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने भी दीपक जलाकर दीपोत्सव में हिस्सा लिया। इस अवसर पर आकर्षक ढंग से स्वास्तिक और दीपक की आकृति उकेरी गई। जिला कलक्टर पोसवाल ने इस अवसर पर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दीपावली सभी के लिए मंगलकारी और सुख-समृद्धि लाए। हमारा संकल्प है कि इस दिवाली को सभी मिलजुल कर हर्षोल्लास के साथ मनाएं। जो लोग किसी कारण से दिवाली नहीं मना पाए, उनके लिए हम आगे बढ़कर खुशियों बांटें। दीपोत्सव कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ राकेश पुरोहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।