राजपूत समाज की बैठक आयोजित, कार्यकारिणी का किया गठन
फूलियाकलां उपखण्ड क्षेत्र के प्रमुख शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर की तोदी धर्मशाला में रविवार को राजपूत समाज की बैठक का आयोजन किया गया। तोदी धर्मशाला में आयोजित हुई बैठक में राजपूत समाज की धर्मशाला निर्माण को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता राजाधिराज शाहपुरा जय सिंह साहब ने की। बैठक के दौरान नई कार्यकारिणी का गठन करना, बैंक में संस्था का खाता खुलवाना, रसीद बुके छपवाना, पुराने और अभी के जो समाज जन से पैसे इकट्ठे किए हुए हैं उन्हें नए बैंक खाते में जमा करवाना सहित विभिन्न मुद्दों पर निर्णय लिए गए।
बैठक में कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें प्रधान संरक्षक राजाधिराज शाहपुरा, अध्यक्ष ठा.सा.श्री सत्येंद्र सिंह जी राणावत धनोप, उपाध्यक्ष ठा.सा.श्री रघुराज सिंह जी राणावत ठि.बिशनिया, उपाध्यक्ष ठा.सा.श्री गोपाल सिंह जी कादेड़ा, कोषाध्यक्ष श्री लवराज सिंह जी कानावत ठि ढोकलिया एवं सचिव श्री हेमेंद्र सिंह राणावत ठि सांगरिया सहित 25 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए। साथ ही 100 सदस्य बनाए गए।