-->
पैंथर ने किया बछड़े का शिकार,ग्रामीणों में दहशत

पैंथर ने किया बछड़े का शिकार,ग्रामीणों में दहशत



बिजौलियां(जगदीश सोनी)।उपखण्ड के जाड़ोली गांव में बीती रात पैंथर द्वारा एक बछड़े का शिकार किए जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं। वार्ड पंच मोहन अहीर ने बताया कि रात्रि मंगलवार रात्रि को चंपालाल अहीर के बाड़े में घुस आए पैंथर ने बछड़े को मार डाला।वर्तमान में खेतों में फसलों की कटाई चल रही हैं।जिससे किसानों का खेतों में आना-जाना लगा रहता हैं।बुधवार को भी एक खेत में खड़ी मक्का की फसल के बीच पैंथर  छिपा हुआ था।किसान जैसे ही खेत पर पहुंचे उनकी आहट सुन कर भाग निकला।पैंथर  के इस तरह खेतों में घूमने से गांव वाले खेतों में जाने से डर रहे हैं।ग्रामीणों का कहना हैं कि वन विभाग को भी इस बारे में सूचित किया गया लेकिन वन विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गांव वाले जनहानि होने की आशंका को लेकर खौफ़जदा हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article