-->
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का ब्लॉक स्तरीय आयोजन को लेकर खारी का लाम्बा स्कूल में बैठक आयोजित हुई!

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का ब्लॉक स्तरीय आयोजन को लेकर खारी का लाम्बा स्कूल में बैठक आयोजित हुई!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का लांबा में होगा आयोजन! हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ व जनप्रतिनिधि एवं तहसीलदार शिल्पा चौधरी व विकास अधिकारी सहित की तैयारी बैठक आयोजित हुई! 
 राज्य सरकार के आदेशानुसार राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा  सौहार्द और सद्भाव के रंग -खेलों के संग थीम के तहत कबड्डी ,शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल ,हॉकी, खो-खो और टेनिस बॉल क्रिकेट खेलों का आयोजन कर ग्राम के युवा एवं बुजुर्गों को खेलने का अवसर प्रदान कर रही है। पंचायत समिति हुरडा ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का कार्यक्रम हुरडा ब्लाक की ग्राम पंचायत लांबा में किया जाएगा जिसके निमित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लांबा में पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ,तहसीलदार शिल्पा चौधरी, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति, सीबीईओ सत्यनारायण नागर, पूर्व सरपंच लांबा हनुमंत सिंह राठौड़ ,संस्था प्रधान लक्ष्मी नारायण खटीक सहित सामाजिक सेवाओं से जुड़े हुए पदाधिकारी ने सामूहिक मीटिंग कर आयोजन को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया । प्रधान राठौड़ व लांबा ठाकुर राठौड़ ने इस आयोजन हेतु खिलाड़ियों एवं प्रतियोगिता के गतिविधियों के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए एवं खेल से संबंधित हर प्रकार की सुविधा, सुदृढ़ खेल मैदान एवं अन्य प्रकार की प्रतियोगिता से संबंधित व्यवस्था के लिए गांव के भामाशाहो को  सहयोग करने की अपील की एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आयोजन को सफल बनाने हेतु आश्वस्त किया।
प्रशासनिक अधिकारियों ने खेल मैदानों का निरीक्षण कर प्रतियोगिता से संबंधित शारीरिक शिक्षकों को आगामी रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।
मीटिंग में शारीरिक शिक्षक गजराज चौधरी ,माणकचंद मेवाड़ा, शिव सिंह राठौड़, राम लाल लोहार, सुनील कुमार लड्डा ने बताया कि(1)कबड्डी पुरुष-23 कबड्डी महिला -23(2)वॉलीबॉल पुरुष-20महिला-17(3)टेनिस बॉल क्रिकेट पुरुष-21 महिला-4(4)हॉकी पुरुष-5महिला-4(5)खो-खो महिला-22(6)शूटिंग बॉल पुरुष-11 टीम(7)कुल टीमों की संख्या-150 व कुल प्रतिभागी खिलाड़ी 1588 होंगे।
भामाशाह सांवरलाल बाबरिया ,महेंद्र बाबरिया ,उगमाराम जाट, मोहन लाल नायक, सांवर लाल भील, मूलचंद खाती, रतन सिंह पवार, भंवर पडौदा, जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के मुकेश सेन राजेंद्र मेवाडा गोवर्धन सिंह राणावत ,जगदीश प्रसाद साहू, दारा सिंह पवार, शिवराज नायक ,सांवर लाल माली ,उपसरपंच भूपेंद्र सिंह राठौड़, अनिल साधु, यादराम वैष्णव, मदनलाल भाम्बी, रामकिशोर चंडक, गिरिराज वैष्णव, भक्त दर्शन शर्मा, राजेंद्र चौधरी, जगदीश आमेटा, अमित कुमार सैनी, हीरालाल जाट ,कंपाउंडर राजेंद्र मालवीय आदि  मौजूद रहकर प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए भरपूर सहयोग की घोषणा की ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article