खेजड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति नवनिर्वाचित अध्यक्ष वैष्णव ने पदभार ग्रहण किया!
बुधवार, 28 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)ग्राम खेजड़ी में नवनिर्वाचित ग्राम सहकारी समिति लि की कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित! ग्राम खेजड़ी जीएसएस अध्यक्ष दशरथ वैष्णव नि-मुरायला व उपाध्यक्ष रामधन जाट भीमलत ने पदभार ग्रहण किया ! सभी वार्डो के सदस्यों को सरपंच दिलीप सिंह ने शपथ दिलावाई! सदस्यों में अनिल वैष्णव, ताराचंद जाट , नन्द राम बलाई, धनराज जाट, राम लाल माली, सांवर बलाई, भेरू सिंह मौजूद थे! इस दौरान ग्राम वासी मौजूद थे!