सांसद से मंदाकिनी महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग
सोमवार, 5 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भारतीय जनता पार्टी बिजौलियां क्ष्रेत्र के कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि मण्डल ने सांसद सुभाष बहेड़िया के भीलवाड़ा निवास पर मिल कर उनकी कुशल क्षेम पूछी। भाजपा मण्डल प्रवक्ता जितेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजौलियां क्षेत्र के ऐतिहासिक धरोहर मंदाकिनी महादेव मन्दिर के जीर्णोद्धार की मांग की। इस पर सांसद बहेड़िया ने केंद्रीय मंत्री से भेंट कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया, भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुनील कुमार जोशी, जिला कार्यकारिणी सदस्य नीरज लक्षकार, घुमन्तु प्रकोष्ठ के मण्डल संयोजक अनिल बंजारा मौजूद रहे।