-->
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता के क्रिकेट में खारी का लाम्बा टीम की रोमांचक जीत!

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता के क्रिकेट में खारी का लाम्बा टीम की रोमांचक जीत!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)    राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक  प्रतियोगिता पंचायत समिति हुरडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लांबा में आयोजित की जा रही है।
पंचायत समिति हुरडा प्रधान सहित क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं का  निरीक्षण कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया ।
विभागीय प्रतिनिधि सुरेंद्र माहेश्वरी तकनीकी सलाहकार शिव सिंह राठौड़ सुनील लड्ढा ने बताया कि
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन खो-खो वॉलीबॉल क्रिकेट खेलों में 59 टीमों सहित  590 खिलाड़ियों ने भाग लिया। क्रिकेट खेल में लांबा बनाम सरेरी के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें लांबा 16 रन से विजय हुई। खिलाड़ियों सहित दर्शकों ने आतिशबाजी करते हुए गेंदबाज को उठाया कंधे पर।
क्रिकेट खेल में राजाराम फौजी ,वीरू बना, कप्तान सिंह ,भगवती लाल मेवाड़ा, साजन सिंह, विक्रम सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विद्यालय में स्थानीय विद्यालय सहित ब्लॉक क्षेत्र के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संपत व्यास, राम किशोर चंडक ,गिरिराज वैष्णव, मंजू कुमावत शारीरिक शिक्षक  श्रीराम सेन, विनोद शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, नीरजा गोस्वामी, गजराज चौधरी, कैलाश व्यास, रामदेव रेगर, धनराज भांबी, राजेन्द्र जयसवाल, किशन सिंह चौधरी, रामदयाल चौधरी, संजू जाट, शारदा पारीक, सीमा तेली, सिराजुद्दीन, रौनक , एकता चौधरी, नीलम शीतल सिंह, हेमराज लखारा आदि ने मैचों निर्णायक की भूमिका निभाई । प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को होगा!

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article