विज्ञान मेले में आयोजित प्रतियोगिता में ऋतुराज रहे प्रथम
सोमवार, 19 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।रविवार को जहाजपुर में जिला स्तरीय विज्ञान मेला आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ।जिसमें 18 स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।विज्ञान मेले में पत्र वाचन, प्रश्न मंच एवं प्रयोग प्रतियोगिता में ऋतुराज मीणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।करण सिंह सिंघवी वैज्ञानिक अधिकारी भाभा परमाणु ऊर्जा विभाग मुंबई एवं अध्यक्ष विद्या भारती अशोक कुमार, प्रधानाध्यापक देवकरण व कृष्ण गोपाल के सानिध्य में पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए गए। सोमवार को आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बिजौलियां में ऋतुराज को और शिक्षक भगवान को भी मार्गदर्शन के लिए समान्नित किया गया।