ग्रामीण आजीविका विकास परिषद द्वारा उमंग कार्यालय का उद्घाटन!
गुरुवार, 15 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पंचायत समिति हुरडा ब्लॉक के राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद द्वारा उमंग राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड हुरड़ा का
अस्थाई कार्यालय का उद्घाटन पंचायत समिति हुरडा प्रधान का कृष्ण सिंह राठौड़, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति, स्थानीय सरपंच सुश्री दिव्यानी राठौड़, पूर्व जिला परिषद सदस्य हनुमंत सिंह राठौड़ ,अंटांली दुर्गा सिंह राठौड़ ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
ब्लॉक परियोजना अधिकारी हरि नारायण प्रजापत में सभी जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए ब्लाक में चलाए जा रहे हैं राजीविका महिला सर्वांगीण विकास समिति लिमिटेड के कार्य के बारे में जानकारी देते हुए प्रधान राठौड़ एवं सरपंच का कलस्टर संगठन कार्यालय का निर्माण कराने के लिए धन्यवाद व आभार प्रकट किया।
क्लस्टर प्रभारी सीमा भाटी ने
बताया कि ब्लॉक हुरडा में संगठन बनाने के लिए विकास अधिकारी, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारियों का भरपूर सहयोग रहने के लिए धन्यवाद प्रकट करते हुए बताया कि उनके सहयोग से ही ब्लॉक में 280 समूह 20 ग्राम संगठन बने हैं ।
संगठन द्वारा महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं महिला सशक्तिकरण सहित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के बारे में जानकारी दी।
राजीविका क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। प्रधान राठौड़ एवं विकास अधिकारी प्रजापति ने राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए ब्लॉक में चलाई चलाये जा रहे उमंग राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड हुरडा को प्रशासनिक रूप से संपूर्ण सहयोग करने हेतु आश्वस्त किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने नए कार्यालय के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में क्लस्टर प्रभारी मीना लोहार, पूजा, सीएलएफ के पदाधिकारी उषा मेघवंशी ,तेज कवर, मनभर देवी ,बसंती देवी, सहित हुरडा ब्लॉक की 8 ग्राम पंचायतों की महिलाएं मौजूद रही।